• कार्मिकों ने माला व साफा पहनाकर किया स्वागत
आपणी आवाज़—-
कोटा जिले के सीआईडी शाखा पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह ने मंगलवार को अन ओफिशयली पंचायत समिति सागोद का विजिट किया गया और कार्मिकों के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली विषय पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा अतिआवश्यक होने पर ही पुलिस की शरण में जाए। वरिष्ठ सहायक हरिश चिचोदिया ने बताया कि सागोद पंचायत समिति में खण्ड विकास के पद पर कार्यरत जगदीश प्रसाद मीना के अनुज भ्राता जसवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी शाखा कोटा के प्रथम पदोन्नति मिलने के बाद सागोद पंचायत समिति पहुंचने पर स्थानीय कार्यालय के कार्मिकों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ज्ञात रहे कि कि जसवीर सिंह मीना पूर्व में सागोद पुलिस उपाधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं वह यहाँ की आबो-हवा से परिचित हैं। साथ ही दोनों जुड़वा भाई चार वर्ष पहले एक साथ अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र मीना, वरिष्ठ सहायक रामकरण नायक, हरिश चिचोदिया, कृष्णमूरारी गोतम, हेमराज नागर, ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष बिरधिलाल सुमन, प्रेमनारायण वैष्णव, राशिद खान, ओमप्रकाश गोचर, नवल नायक, श्रद्धा दाधिच, बीना शर्मा, सन्ध्या वर्मा, ओमप्रकाश सुमन, केशव यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।