मोदी सरकार ने समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया लाभ 

Economic News Enterainment Home

• राष्ट्रवाद को लेकर किए नए आयाम स्थापित

आपणी आवाज़

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कोटा देहात के विधानसभा सांगोद के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन काशीपुरी हिन्दू जनता ट्रष्ट के सत्संग भवन में संम्पन हुआ। 

जिला अध्यक्ष मुकुट नागर, जिला संघठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने दीप प्रज्वलित कर आरम्भ किया। जिला प्रभारी अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 9 साल मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने कार्य आप सभी मोर्चा पदाधिकारियों का है। मोदी सरकार ने जो कहा कर के दिखाया है, राष्ट्रवाद को लेकर आज देश नए आयाम स्थापित किये है। धारा 370, राम मंदिर निर्माण कार्य निरन्तर जारी है। विपक्ष को कहने को कुछ नही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के गरीब के आवास का सपना पूरा किया है। गली मोहल्लों में मकानों के निर्माण चल रहा है। आत्मनिर्भर भारत, किसान सम्मान निधि, युवा कौशल, महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने के कार्य निरन्तर जारी है। स्वच्छ भारत अभियान ने आमजन में जन जागृति लाई है। जिला अध्यक्ष मुकुट नागर ने कहा कि राजस्थान सरकार मंहगाई का रोना रो रही है जबकि सभी राज्यो से डीजल व पेट्रोल के दाम सबसे अधिक राजस्थान में है। मंहगाई राहत में जनता को गुमराह कर रहे है बिजली के बिलों ने जनता को करंट लग रहा है। बिलो में मनमर्जी से राशि भरकर भेज रहे स्थाई शुल्क के नाम से हजारों के बिल थमा दिए। पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कर के परेशान कर रही है। मोदी जी ने कोरोना से ही हर गरीब को अन्न दिया, घर घर शौचालय का निर्माण करवाया। 

• यह रहे मोजूद:–

विधि प्रकोष्ट प्रदेश सयोजक नरेन्द्र धाकड़, जिला उपाध्यक्ष देवकीनंदन राठौर, वरिष्ठ नेता केलाश शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाणा, एससी मोर्चा अध्यक्ष चंपालाल मेहरा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष धनराज मीणा, देहात मण्डल अध्यक्ष कालूलाल मीणा, देवीशंकर गुर्जर कनवास,nविष्णु मालव देवली, गोपाल सोनी सांगोद, विष्णु मालव देवली, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज सुमन, मुरारी मेहता, अश्वनी जांगिड़, जीतू नागर, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता गौतम, अंकित विजय, बुद्धिप्रकाश राठौर, निकाय प्रकोष्ट जिला सयोजक प्रदीप सोनी, विधि प्रकोष्ट जिला सयोजक राजेन्द्र नागर, नगर उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, मन्त्री ओम साल्वी, अरविन्द धारवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *