मरीजों की जान सांसत में, राजस्थान प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ की हड़ताल 12वे दिन भी रही जारी

Creation Economic News Enterainment Fashion Gadget Home

आपणी आवाज–––

मंगलवार को भी राजस्थान प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के एंबुलेंस कर्मचारीयो की हड़ताल 12वे दिन भी जारी रही। एंबुलेंस कर्मचारीयो ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम घर नहीं जाएंगे किसी भी हालात में हम पीछे नहीं हटने वाले। 

प्रदेश यूनियन कोषाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने बताया की पूरे राजस्थान में 104 व 108 गाड़ियां बंद है। कंपनी के द्वारा कुछ गाड़ियों पर अप्रशिक्षित कर्मचारियों को रखा गया है जो आमजन के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ हे। कंपनी फर्जी केस बनाकर एंबुलेंस सेवा को चालू दिखाना चाहती है। जिससे सरकारी खजाने का दुरुपयोग हो रहा है। सरकार से निवेदन है कि इन अप्रशिक्षित कर्मचारी और कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। कंपनियों के द्वारा हमारे साथियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर हमारे आंदोलन को दबाना चाहती है लेकिन कर्मचारियों ने स्पष्ट कह दिया कि यह हमारे हक और अधिकार की लड़ाई है। एंबुलेंस के कर्मचारियों को शांतिपूर्वक धरने के लिए सरकार उपलब्ध नहीं करवा रही है। इस स्थिति में सड़कों पर बैठे इन कर्मचारियों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। राजस्थान सरकार से निवेदन है कि शांतिपूर्वक तरीके से धरने को जारी रखने के लिए उन्हें जगह उपलब्ध करवाई जाए और जायज मांगों को जल्द माना जाए ताकि आमजन को एंबुलेंस सेवा का लाभ प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *